अगर किसी चेहरे पर सच्ची खुशी देखनी हो तो आप पदमपुर मार्ग स्थित धन धन बाबा दीप सिंह जी शहीद गुरुद्वारे के लंगर हॉल में आईए…यहां आपको नजर आएंगे पढ़ाई में जुटे सैकड़ों युवा लड़के-लड़कियां…इनको बैंकिंग परीक्षा की तैयारी की कोचिंग दी जा रही है…इन युवाओं को बैंक एक्जाम की परीक्षा को पास करने के गुर सिखा रहे हैं डॉ. नरेश अग्रवाल…डॉ. अग्रवाल के पास बैंक परीक्षाओं की तैयारी कराने का बीस साल का तर्जुबा है…उनसे कोचिंग लेकर अब तक 3570 युवा बैंक की नौकरी पा चुके हैं…अरसे तक रायसिंहनगर में सफल बैंकिंग कोचिंग संस्थान चलाते रहे डॉ. अग्रवाल ने धन धन बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में युवाओं को कोचिंग देने का आग्रह सहर्ष स्वीकार किया…डॉ. अग्रवाल का नाम ही इतना बड़ा है कि पहले ही दिन 347 लड़के-लड़कियां कोचिंग के लिए पहुंच गए इनमें स्थानीय युवा तो हैं ही, संगरिया, हनुमानगढ़ जैसे दूरदराज के स्थानों के युवा भी शामिल हैं…हाई क्वालिटी की बैंक कोचिंग नि:शुल्क पाकर पहले हमने छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोला, अब युवाओं का कॅरियर बनाने का जिम्मा उठाया है…न तो डॉ. अग्रवाल हमसे कोचिंग के बदले में एक पैसा लेंगे और न ही कोचिंग के बदले युवाओं से कोई फीस ली जाएगी…कोचिंग के बैच लगातार चलेंगे…एक बैच तीन महीने का होगा…सब कुछ सेवार्थ…सब कुछ नि:स्वार्थ…यह सब इसलिए ताकि कोई प्रतिभा पैसे के अभाव में पिछड़ ना जाए.