ब्लॉक शाहाबाद के गाँव रावलखेडी के स्वागत समारोह में कुरुक्षेत्र के ज़िला परिषद् चेयरमैन गुरदयाल सुनहेडी जी ने बतोर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। गाँववासियों ने चेयरमैन जी को फूल मालाए व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मोके पर राजपाल ब्लॉक समिति मेम्बर,राजबीर भेंसी माजरा,अवतार,दयाल चन्द,राजनीस,ग़ुरमेल सरपंच कनिप्ला,परमजीत सरपंच दिरपुर,मोहन लाल शर्मा, सेंटी शर्मा,रामलाल दिरपुर,सुरेन्द्र इशाकपूर,धर्मबीर खेडी,राकेश शर्मा, प्रदीप , सोहनलाल दिरपुर,सियाराम दिरपुर,संत राम , इशम सिंह व सभी गाँववासी मोजूद रहे।