दिल्ली : दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली महिला का शव पंखे से लटका हुआ घर के कमरे से मिला के बिंदा पुर, प्रताप गार्डन इलाके में एक विवाहित महिला का शव संदिग्ध परिथितियों में उसी के कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला है मृतक महिला का नाम रजनी (28) था और उसके ससुराल वाले इसे पति पत्नी को लेकर होने वाले घरेलू कलह के चलते आत्महत्त्या बता रहे है जब की मृतक रजनी के माईके पक्ष के लोगों का आरोप है की रजनी के पति और ससुराल वालों ने रजनी की हत्त्या की है और अब इसे आत्महत्त्या का रूप दे रहे है फिलहाल बिंदा पुर थाना पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद महिला के शव को पोस्ट मार्टम के लिए दीनदयाला हॉस्पिटल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है
28 वर्षीय मृतक रजनी की जो अब इसदुनिया में नहीं है मृतक रजनी का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के ससुरात में कमरे के पंखे से लटका हुआ मिला है ऐसे में ससुराल वालोंका कहना है की रजनी की मौत की खबर उन्हें मंगलवार सुबह उस वक्त लगी जब रजनी सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली जिसके बाद जब उसके कमरे में ससुराल वालों ने देखा तो रजनी चुन्नी का फंदा बना कर पंखे से लटकी हुई थी वहीँ मिलीजानकारी के मुताबिक रजनी की शादी बिंदा पुर के प्रताप गार्डन में रहने वाले राजू नाम के युवक से दस साल पहले हुई थी रजनी और राजू के दो बच्चे भी है ससुराल वालों का कहाँ है की रजनी ने आत्महत्त्या की है क्योंकि रजनी और उसके पति राजू के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था ,रजनी का पति राजू शराब का अदि है और बेरोजगारी के कारन वह बैटरी रिक्सा चलता था और अक्सर रजनी के साथ मारपिटाई किया करता था
वहीँ रजनी के माईके पक्ष के लोगों का और रजनी के पिता का आरोप है की मृतक रजनी की उसके पती और ससुराल वालों ने हत्त्या की है और बाद में उसे शव को पंखे से टांग कर इसे आत्महत्त्या का रूप दे रहे है क्योंकि रजनी की शादी को लगभग दस साल हो चुके थे और उसके पति राजू की हर डिमांड को वो पूरा करते थे इसके बावजूद भी रजनी को उसके ससुराल में कोई इज्जत नहीं मिलती थी और उसके पति समेत उसके ससुराल वाले उसे अक्शर मारा पिटा करते थे जिससे रजनी परेशान थी वहीँ राजू शराब पीकर उसे जान से मरने की धमकी भी दिया करता था और आये दिन घर में कलेश किया करता था ऐसे में अब अपनी बेटी की मौत के बाद रोते बिलकते माता पिता और सभी परिजन सुबह से बिंदा पुर थाने के सामने बैठ कर न्याय की गुहार लगा रहे है पर पुलिस भी उनकी सुनने को राजी नहीं है और पीड़ित परिवार से बेरुखी दिखा रही है
फिलहाल सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची बिंदा पुर थाना पुलिस पहली नजर में इसे आत्महत्त्या मान रही है और रजनी के शव को फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इन्तजार कर रही है जिससे मृतक रजनी की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा वहीँ पुलिस मृतक रजनी के पति राजू से भी पूछताछ कर रही है