spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

पटियाला दिहाती के नवयुक्त प्रधान सरदार रणधीर सिंह रखड़ा को किया सन्मानित

पटियाला : पिछले दिनी दीपइंद्र सिंह ढिल्लों का कांग्रेस मे शामिल हो जाने पर शिरोमणि अकाली दल पटियाला दिहाती के  प्रधान का पद  खाली हो गया था 5  महीने बाद अब यह पद की  जिम्मेवारी सरदार रणधीर सिंह रखड़ा को सोपी  गई जिस के चलते पटियाला दिहाती मे शिरोमणि अकाली दल  के कार्यकर्तायो व नेतायो मे ​ख़ुशी की लहर दौड़ गई 
आज शिरोमणि अकाली दल  के सीनियर नेता लखवीर सिंह लोट की अगुवाई मे पटियाला दिहाती के नवयुक्त प्रधान सरदार रणधीर सिंह रखड़ा को सन्मानित किया गया इस मोके पर सैंकड़ो की तागात मे  शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे इस मोके पर सन्मानित हुए रणधीर सिंह रखड़ा ने लखवीर सिंह लोट व हरमेल सिंह टोहड़ा का धन्यवाद किया और साथ बादल परविार व सुरजीत सिंह रखड़ा का धन्यवाद किया और कहा के जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी गई मैं  उसे तनदेही दे निभयुंगा इस मोके पर लखवीर सिंह लोट ने कहा  पटियाला दिहाती से हल्का इंचार्ज की अगुवाई मे आज रणधीर सिंह जी को  सन्मानित किया है जल्द ही पार्टी के प्रधान सरदार सुखबीर सिंह बादल थोड़े दिनों मे आकर यहाँ संगत दर्शन कर र्लोगो को जो मुश्किलें आ रही है उनको हल करेंगे 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles