देहरादून : बादल फटने से टिहरी के घनसाली छेत्र में हुई हानि व राहत का जायजा लेने के लिए भाजपा के तीन सदस्यीय दल ने आपदा ग्रस्त छेत्र का दौरा किया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट द्वारा गठित इस दल में प्रदेश महामंत्री श्री नरेश बसल, श्री खजान दास व उपाध्यक्ष श्री ज्योति गैरोला शामिल हैं।
इस दल के साथ जिलाधिकारी टिहरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय नेगी व अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रभावित छेत्र का भ्रमण किया । दल के अनुसार जिन ग्रामों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है उनमे कोठियाडा, सिल्यारा, केमरा, रोंसौल, सीताकोट, बेलेश्वर, बहेडी व सेंदुल् शामिल हैं।
भाजपा नेताओ ने इस बारे में जिलाधिकारी से वार्ता भी की और राहत कार्य तेज करने के लिए अनुरोध किया।