पिहोवा : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन एवं सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के आजीवन सदस्य भारत भूषण भारती ने कहा कि सरस्वती तीर्थ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से सरस्वती श्राईन बोर्ड का गठन किया जाएगा। इस बोर्ड के गठन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इतना ही नहीं, राज्य सरकार ने पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सरस्वती महोत्सव मनाने के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है।
चेयरमैन भारत भूषण भारती मंगलवार को प्रशासन और जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वावधान में बाल भवन में बनाए गए सूचना केंद्र का उदघाटन करने के उपरांत अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पहले मंत्रोच्चारण के बीच चेयरमैन भारत भूषण भारती, मेला प्रशासक एवं एसडीएम शाहाबाद हवा सिंह, एसडीएम पिहोवा दलबीर सिंह, मेला अधिकारी निर्मल प्रकाश ने विधिवत रूप से सूचना केंद्र का रिबन काटकर चैत्र चौदस मेले का शुभारंभ किया। इसके पश्चात चेयरमैन भारत भूषण भारती सहित तमाम मेहमानों ने सरस्वती तीर्थ पार्क में जिला प्रशासन की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में सरस्वती तीर्थ के उदगम स्थल से अब तक किए गए कार्यों और सरकार की सरस्वती को लेकर भावी योजनाओं को दर्शाया गया है। इसके अलावा वन विभाग, आयुष विभाग, अक्षय ऊर्जा, खेल विभाग सहित अन्य विभागों ने अपने-अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया है।
चेयरमैन भारत भूषण भारती ने उदघाटन सत्र में सभी प्रदेशवासियों को चैत्र चौदस मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सरस्वती नदी के जल को फिर से धरातल पर प्रवाहित करने के उद्द्ेश्य और इस नदी के तट पर ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड का गठन किया है। इस बोर्ड के माध्यम से सरस्वती नदी को फिर से प्रवाहित करने पर सरकार ने जहां करोड़ों रुपए की राशि जारी की है, वहीं निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। आदिबद्री से लेकर शुकराना तक सरस्वती नदी पर विशेष योजना पर कार्य किया जाना है।
उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सरस्वती तीर्थ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के उद्देश्य से सरस्वती महोत्सव के दौरान श्राईन बोर्ड गठन करने की घोषणा पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार के इन प्रयासों से ही पिहोवा सरस्वती तीर्थ को पूरे विश्व में एक नई पहचान मिलेगी और देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को यहां पर हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। राज्य सरकार ने श्राईन बोर्ड गठन करने की रूपरेखा तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, सरकार ने पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर सरस्वती महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने का निर्णय भी लिया है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने न केवल इसकी घोषणा की, बल्कि साल भर कार्यक्रमों के लिए पांच करोड़ की राशि भी जारी कर दी है।
उन्होंने कहा कि चैत्र चौदस मेले पर विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। लोगों की आस्था और श्रृद्धा को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस मेले को सफल बनाने के लिए आमजन के सहयोग की जरुरत है। उन्होंने सभी से शहर को स्वच्छ बनाने की अपील भी की है। मेला प्रशासक एवं एसडीएम शाहाबाद हवा सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से चैत्र चौदस मेले में सुरक्षा एवं व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को 8 सेक्टरों में विभाजित किया गया है और 600 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है। प्रशासन ने सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस रखा है। इसके लिए सभी के सहयेाग की जरुरत है।
एसडीएम पिहोवा दलबीर सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 5 से 7 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र चौदस मेले में पहुंचने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन का प्रयास रहेगा कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी न आनो दी जाए। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन एआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर डीएसपी चंद्रपाल, डीआईपीआरओ सुनील कुमार, नपा सचिव एवं मेला अधिकारी निर्मल प्रकाश, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार ललित जाखड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता युधिष्ठिर बहल, गुरनाम मलिक, रामधारी शर्मा, तरूण वडैच, विजय बंसल, रघुविंद्र मोरथली, गुलशन पुरी, सतीश सिंगला, सचिन मित्तल, बलवीर गुज्जर, बलवीर राणा, विनोद शर्मा, ईश्वर बाखली, नवाब संधु, गोपाल कौशिक, धर्मपाल, मोहित शर्मा, मोहित अत्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
बॉक्स
एडीसी ने लिया मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
अतिरिक्त उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने चैत्र चौदस मेले में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मेला क्षेत्र का दौरा किया। एडीसी ने सूचना केंद्र, प्रदर्शनी, कंट्रोल रूम, सरस्वती तीर्थ आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों के गैर हाजिर रहने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आदेश दिए कि कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मी नियमित रूप से बैठकर सीसी कैमरों के माध्यम से मेले की प्रत्येक गतिविधि को देखेंगे और पल-पल की रिपोर्ट प्रशासन को देंगे। इसके अलावा उन्होंने महिला घाट पर महिला पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति करने के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी डयूटी को पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करना सुनिश्चित करेंगे। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। इस दौरान मेला प्रशासक एवं एसडीएम शाहाबाद हवा सिंह ने चैत्र चौदस मेले की तैयारियों को लेकर एडीसी प्रभजोत सिंह को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम पिहोवा दलबीर सिंह व मेला अधिकारी एवं नपा सचिव निर्मल प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।