फरीदकोट (शरणजीत ) फरीदकोट शहर के सादिक चौंक से तलवंडी रोड तक सड़क की ख़स्ता हालत पिछले कई सालों से है।हर तरह के वहीकल चाहे फ़िरोज़पुर से आने वाले हो चाहे श्री अंमृतसर से आने वाले हो को सभी को बाई -पास इसी रास्ते से हो कर आना -जाना पड़ता है।ज़िक्रयोग्य है कि ज़िला कचेहरियें / पटवार ख़ाना / डाकख़ाना / और स्टेशन इसी सड़क पर होने से यहाँ हर रोज़ काम कार के लिए आने वाले लोगों को भारी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद ज़िला प्रशाशन अपनी, आँखें मूँद कर कुम्बकरनी नींद सोया हुआ है।लोग इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कि वह कौन सा समय होगा जब इस सड़क का निर्माण होगा और उन को इस टूटी सड़क से उडन वाली बीमारी से राहत मिलेगी।इस टूटी सड़क से आने वाली परेशानियो के बारे जब गुरदेव सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पिछले 9 -10 सालों से कभी किसी ने भी इस सड़क की सार नहीं ली है ।उन्होंने राजनैतिक पार्टियाँ पर दोष लगाते कहा कि कोई भी यहाँ आ कर सड़क की ख़स्ता हालत को देख सकता है उन्होंने कहा कि जब कोई राजनैतिक नेता आता है एक दिन के लिए इस टूटी सड़क पर मिट्टी डाल दी जाती है बाद में यही मिट्टी उड़कर उनके सिरों पर पड़ती है।उन्होंने प्रशाशन से माँग की कि इस टूटी सड़क की तरफ ध्यान दे कर लोगों को सुविधा दी जाये।जब इस टूटी सड़क के निर्माण न होने बारे कार्य साधक और नगर पालका अफ़सर पूनम भटनागर से बात की गई तो उन्होंने इस बात को मानते हुए कहा कि इस टूटी हुई सड़क को समय समय पर मिट्टी के साथ ठीक कर दिया जाता रहा है और साथ ही उन्होंने हमेशा की तरह टालमटोल की नीति अपनाते पंजाब सरकार की हिदायतें का हवाला देते कहा कि जिन सड़कें पर सिवरेज नहीं हैं उन सड़को का निर्माण नहीं करवाया जा सकता जब तक सिवरेज नहीं पड़ जाता।उन्होंने यह भी कहा कि फरीदकोट का सिवरेज मंज़ूर हो चुका है और सिवरेज पड़ जाने के बाद सड़क बना दी जायेगी।