फरीदकोट,(शरणजीत ) बाबा फ़रीद लगा कालेज में प्रिंसिपल प्रो.(डा.)वी.के.रमा जी की मौजुदगी में प्रूनोतरी मुकाबले करवाए गए। इस मौके वायस चेयरमैन, बाबा फ़रीद संस्थायों स.रणजीत सिंह वहणीवाल ने वू मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस मुकाबलो का आयोजन श्री पंकज कुमार गर्ग, ऐच.ओ.डी. (तीन साला पाठ्यक्रम), दे निरदून में डा. नवजोत कौर, सरी एवन कुमार वैद्य और मैडम हरनीत कौर दे सहयोग के साथ करवाया गया। इस प्रूनोतरी मुकाबलो में 18 टीमों के 54 विद्यार्थियों ने प्री_राऊंड में हिस्सा लिया। जिस में से 4टीमों के 12 विद्यार्थियों ने फ़ाईनल मुकाबलों में हिस्सा लिया। इस में विद्यार्थियों ने माहिर अध्यापकों की तरफ से तैयार किये सवालों के जवाब दिए। इस मुकाबलो में पहला स्थान विद्यार्थी विपुल खुराना, नवनीत सिंह और कुनाल जिन्दल की ए टीम ने हासिल किया। इस मौके प्रिंसिपल प्रो.(डा.)वी.के. रमा जी ने विद्यार्थियों को कॅरियर काउंसलिंग बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होनहार विद्यार्थियों के लिए कानून के क्षेत्र में कभी भी मौकों की कमी नहीं होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को कानून के क्षेत्र में इमानदार रह कर काम करने के लिए प्रेरित किया। इस मुकाबलो में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी को स.रणजीत सिंह वहणीवाल जी ने सर्टिफिकेट तक्सीम किये। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने कचहरी के तजुर्बों को साझें किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके श्री पंकं कुमार गर्ग, ऐच.ओ.डी. (तीन साला पाठ्यक्रम) ने प्रूनोतरी मुकाबलों की विद्यार्थियों के जीवन में अहमीयत को बयान किया और सभी का धन्यवाद किया।इस मौके डा.मौहण सिंह सग्गू ऐच.ओ.डी. (पाँच साला पाठ्यक्रम), रुपिन्दर कौर, बलजिन्दर कौर सहायक प्रोफ़ैसर भी उपस्थित थे। इन विद्यार्थियों रूब गर्ग, साहिल बांसल, लिखित बांसल, जतिन्दर सिंह, अमनदीप भट्टी, जगदीप सिंह, गगनदीप तायल लखवीर सिंह, लवप्रीत सिंह गिल ने प्रूनोतरी मुकाबलो में हिस्सा लिया।