पटियाला : समाज सेवा सुसाईटी पंजाब प्रमुख रजीव खन्ना तथा साहिल मित्तल की अगुवाई में शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव की याद में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी। वही खन्ना ने बताया की यह कैंडल मार्च नई पिडी को जागरुक करने के लिए निकाला जा रहा है शहीदों को समर्पित इस मार्च के ज़रिए युवाओं को नशे तथा समाजिक बुराइयों से दुर रह कर कुछ कर दिखाने का जसबा पैदा करना चाहिए,वही साहिल ने बताया की हमारे युवाओं को शहीद भगत सिंह जैसा जसबा रखकर देश के लिए कुछ कर दिखाना चाहिए,वही खन्ना ने बताया की लोग शहीदों के बलिदान को भुलते जा रहे है और कईयों को तो शहीदी दिवस भी याद नही जीन शहीदों की वजह से हमारा देश चैन की साँस ले रहा है यदी लोग उनकी क़ुर्बानियों को ही भुलते जा रहे है,खन्ना तथा सहयोगियों ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए और भारत माता की जय के नारों की गूँज रही।इस मौके पर समाज सेवा सुसाईटी पंजाब के कार्य करता,साहिल मित्तल तथा टिम,दिपक गुप्ता,विक्की,सनी मेहरा,पवन सडाना आदी मौजुद रहे।