फ़रीदकोट (शरणजीत ) स्टार गायक और अदाकार हरभजन मान के यहाँ की जुडिशियल मैजिस्ट्रेट जगविन्दर सिंह की अदालत की तरफ से गिरफ़्तारी के वारंट जारी किये हैं। अपने हुक्मों में माननीय जज साहब ने हरभजन मान को 30 मार्च 2016 तक गिरफ़्तार करके अदालत सामने पेश करने सम्बन्धित आदेश जारी किये हैं। बताने योग्य है कि हरभजन मान विरुद्ध फरीदकोट की आनंद फोरैकस प्राईवेट कंपनी ने 4.50 लाख रुपए का चैक बाऊंस होने के मामलो में अदालत में दिसंबर 2015 में शिकायत दर्ज करवाई थी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हरभजन मान ने अपने विदेश दौरों के लिए हवाई टिकटों फरीदकोट की इस कंपनी के द्वारा खरीदीं थी और उन की बनती रकम अदा नहीं की थी। इस बदले हरभजन मान ने कंपनी को 22 जुलाई 2014 को चैक जारी किया था। खातो में पैसे न होने के कारण 25 जुलाई 2014 को यह चैक बाऊंस हो गया। कंपनी की तरफ से 06 अगस्त 2014 को हरभजन मान को कानूनी नोटिस भी भेजा गया था। हरभजन मान की तरफ से नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया। हरभजन मान को इस मामलो में अदालत सामने पेश हो कर शिकायत में लगे दोषों का सामना करने की हिदायत की गई थीं। हरभजन मान अदालत सामने पेश नहीं हुये । शिकायत करता के वकील अतुल्य गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार इस से पहले हरभजन मान के जमानयोग वारंट भी जारी हुए थे परंतु वह अदालत सामने पेश नहीं हुये । उनहोने हरभजन मान के गिरफ़्तारी वारंट जारी होने की पुष्टि की है।