फरीदकोट (शरणजीत ) लोग जनशक्ति पार्टी की तरफ से सूबा प्रधान किरनजीत सिंह गहरी का नेतृत्व में गाँव गाँव जा कर मीटिंगों का सिलसिला जारी किया जा रहा है।इस सिलसिले में आज फरीदकोट के गाँव झाड़ीवाला में मीटिंग की गई जिस में पार्टी के अलग अलग नेतायो की और लाल लकीर को ख़त्म करके लोगों को उनके घरों की मालकी दिए जाने के लिए नेतायो की तरफ से पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से माँग की गई इस मीटिंग में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया ।इस सम्बन्ध में सूबा प्रधान किरनजीत सिंह गहरी लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा कि उन की तरफ से 21 मार्च को चंडीगढ़ में विधान सभा के आगे रैली की जा रही है जिस में लाल लकीर को ख़त्म करके लोगों को घरों की मालकी दिलाने के लिए,किसानों की ज़मीनें को कर्ज़ मुक्त करवाकर मालकी दिलाने के लिए गाँव गांव जा कर मीटिंगे की जा रही हैं।उन्होंने पंजाब सरकार से और केंद्र सरकार से ग़ुलामी की लाल लकीर को ख़त्म करने के लिए लोगों को घरों की मालकी का हक दिए जाने और रैविन्यू रिकार्ड में दर्ज़ करने की माँग की।