फरीदकोट (शरणजीत ) आज फरीदकोट के सवरनकार अेसोशीएशन ने वित्त मंत्रालय की तरफ से लागायी गई ऐकसायज़ ड्यूटी के विरोध में शहर की सड़को पर रोष मुजहरा किया गया और उन्होंने भाई घनईया चौक में केंद्र सरकार और वित्त मंत्री का अर्थी फूँक मुजहरा भी किया गया।ज़िक्रयोग्य है कि फरीदकोट के सवरनकार की तरफ से नये बनाऐ गए कानून के विरोध में पिछले 12 दिनों से दुकानों बंद करके हड़ताल की हुई है।जिस कारण खपतकारा को भारी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है।इस सम्बन्ध में बोलते सवरनकार यूनियन के आगूओ ने कहा कि वह पिछले 12 दिनों से हड़ताल पर हैं और आज उनहोने वित्त मंत्री की तरफ से उनपर जो काले कानून धोपे गए हैं उसके विरोध उनकी तरफ से रोष मुजहरा करके अरधी फूँकी गई है उन्होंने यह भी कहा कि यदि नये बनाऐ कानून को वापिस न लिया गिया तो वह संघर्ष को ओर तेज़ करेंगे।