पठानकोट, ( साहेब दयाल ) : पंजाब सीमा के साथ लगते हिमाचल के पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत गत दिवस देर रात को पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के तहत डी. एस. पी. नूरपुर महिंद्र सिंह मन्हास के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी के दौरान एक महिला को उसके घर से 40 हजार मिलीलीटर अवैध शराब देसी सहित गिरफ्तार करने में पुलिस ने भारी सफलता प्राप्त की है। यही नहीं महिला अपने घर में शराब के साथ – साथ नशीला पदार्थ चूरा पोस्त ( भुक्की ) बेचने का भी अवैध कारोबार करती थी जिस पर पुलिस ने चार किलोग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त भी महिला के घर से बरामद किया है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए डी. एस. पी. नूरपुर महिंद्र सिंह मन्हास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदौरा पुलिस थाना के अंतर्गत मण्ड क्षेत्र के गांव ठाकुरद्वारा में एक महिला सरोज कुमारी पत्नी बनारसी दास निवासी ठाकुरद्वारा अपने घर में देशी शराब व नशीला पदार्थ चूरा पोस्त बेचने का अवैध कारोबार करती है जिस पर आज देर शाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को उक्त मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी के कथित आरोप में रंगे हाथों पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नशीले पदार्थों को कब्जे में लेकर महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है व छानबीन जारी है। महिला को रिमांड हेतु कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस अभियान में अतिरिक्त थाना प्रभारी इंदौरा चैन सिंह ठाकुर व इंदौरा पुलिस का महिला व पुरुष स्टाफ भी शामिल था।
पुलिस नूरपुर उपमण्डल के अंतर्गत बढ़ रहे नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है जिसके चलते भदरोया व छन्नी में पुलिस ने इस कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज कर कई लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है जिससे नशे के कारोबार में काफी हद तक अंकुश लग पाया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।” महिंद्र सिंह मन्हास, डी. एस. पी. नूरपुर।