दोहलाना : दोहलाना में पहली बार एक समाज सेवी संगठन अखिल भारतीय युवा शक्ति ने क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार दिलाने व जागरूक करने के लिए पहल करी है। इस कार्यक्रम को संगठन के अनिरुद्ध राघव, कैलाश तोमर, नरेश भारती, डॉक्टर. गीन्नी बंसल, अनुराग चौधरी, श्याम तोमर, मोहित तोमर, मीनाक्षि शिसोडीया, दुष्यंत तोमर के नेत्रत्व में हुआ है।कार्यक्रम में क्षेत्र के बहुत सारे माननीय व्यक्ति पहुँचे जिन्मे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज ठाकुर, मुख्य अतिथि और ग्राम प्रधान पहुँचे।पूरे क्षेत्र से 350 बच्चों से अधिक रेजिस्ट्रेशन आये और अखिल भारतीय युवा शक्ति की टीम ने आने वाले 3-6 महीने के अंदर सभी युवाओं को नोकरी दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।