फरीदकोट(शरणजीत ) लोक जन शक्ति पार्टी की तरफ से आज फरीदकोट के मिन्नी सचिवालय में डी.सी. कार्यलय के समक्ष पंजाब अंदर लाल लकीर को ख़त्म करके लोगों को उनके घरों की मालकी दिलाने के लिए धरना लगा कर सरकार विरुद्ध रोष मुजहरा किया गया।इस धरने में बड़ी संख्या में पार्टी वर्करों ने हिस्सा लिया।इस दिए धरने बारे बोलते लोक जन शक्ति पार्टी के सूबा प्रधान किरनजीत सिंह गहरी ने कहा की पंजाब अंदर लाल लकीर को ख़त्म करके लोगों को उनके घरों की मालकी दिलाने के लिए आंदोलन शुरू किया हुआ है।उन्होंने आधिकारियों पर दोष लगाते कहा कि उन को मुख्य मंत्री के साथ मुलाकात करवाने के वादे किये जाते हैं परन्तु पूरे नहीं किये जाते।उन्होंने सरकार पर दोष लगाते कहा कि दलितों .गरीबें, मज़दूरों और किसाना की माँगों का मामला हल करने का कोई इरादा नहीं जिस कारण उन को मजबूरन संघर्ष करना पड़ रहा है।उन्होंने पंजाब सरकार पर दोष लगाते कहा कि उन की तरफ से संगत दर्शन किये जाते हैं,धार्मिक यातरा शुरू की हुई है यह सब ड्रामें है।