spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

फेसबुक से हुआ हुआ प्यार….जब प्रेमी से मिलने प्रेमिका पंहुची तो पति निकला

बरेली: ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही होता है, लेकिन बरेली में जो घटना हुई है, वह रील लाइफ से मिलती जुलती तो है, लेकिन है पूरी तरह रियल| यह अजीबोगरीब वाकया सामने आया बरेली के कोतवाली क्षेत्र में, यहां एक युवक-युवती में फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और जब मिले तो दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई.फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर चैट करने वाले युवक और युवती रियल लाइफ में पति-पत्नी निकले. फिर क्या था, पब्लिक में हंगामा हुआ और अब बसा-बसाया घर उजड़ने को है| बताते चलें कि बरेली के मणिनाथ निवासी एक शख्स ने फेसबुक पर एक युवती को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी. युवती ने उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर लीऔर दोनों के बीच दोस्ती हो गई.फेसबुक पर हुआ प्यार….प्रेमी से मिलने पहुंची युवती तो निकला पति छह महीने तक दोनों फेसबुक पर चैट करते रहे और यह फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने मिलने का मन बनाया. तय हुआ कि रेस्टोरेंट में मुलाकात होगी|दोनों ने गत शनिवार को अयूब खान चौराहे के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में मिलने का प्लान बनाया| जब तय समय के मुताबिक युवती रेस्टोरेंट पहुंची तो देखा कि तयटेबल पर उसका पति बैठा है| यह देखकर दोनों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई| पहले तो रेस्टोरेंट में ही हंगामा हुआ फिर घर में. इसके बाद रविवार को युवती मणिनाथ थाने पहुंची| चूंकि मामला अयूब खान चौराहे का था, इसलिए उसे कोतवाली थाने भेज दिया गया. हालांकि इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है|

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles