spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

नकाबपोश लुटेरे की तरफ से दिन दिहाड़े प्रापरटी डीलर की दुकांन पर की लूट।

फरीदकोट,(शरणजीत ) इतनी धार्मिक फरीदकोट में लुटेरो के हौसले बुलंद हैं जिस कारण शहर में आए दिन लूट पाट दीया वारदातों हो रही हैं परन्तु पुलिस इस को थमने में नकामयाब रही है।ऐसी ही घटनें शहर के घनी आबादी वाले इलाको में घटी जब एक प्रापरटी डीलर के शोरूम अंदर घुस लुटेरो ने एक लाख रुपए लूट लिए।जानकारी मुताबिक कल शाम के समय दो नकाब चादर लुटेरे जितना ने अपने चेहरे रुमाल के साथ बन्ने हुए थे उन बीच में से एक शोरूम अंदर घुसा जबकि उस का दूसरा साथी बाहर ही रहा, ने अदंर काम करती लड़की को जान से मारने की धमकी दी जिस कारण लड़की डर गई और लुटेरे की तरफ से उस से पैसों की माँग की।डर कारण लड़की की तरफ से दराज़ में पड़ी नकदी खुशी से एक लाख रुपए के करीब थी लुटेरे को दे दी जो ले कर चंपत हो गए।गौरतलब है कि दुकान का मालिक उस समय पर किसी काम गया हुआ था।दुकान मालिक हरप्रीत सिंह वोहरा ने बताया कि वह मनी ऐसकचेंज का काम भी करता है जिस के लिए थोड़ी बहुत रकम उसे रखनी पड़ती है।लुटेरो की सारी हरकत शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई जिस के आधार पर पुलिस इतना दोषियों की खोज में लग गई है।मौके पर पहुँचे डीऐपपी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस कार्यवाही कर रही है और जल्दी ही इतना लुटेरे को काबू कर लिया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles