फ़रीदकोट(शरणजीत ) स्थानिक बाबा बंदा बहादुर ग्रुप आफ कालजिज की तरफ से कालेज आफ नरसिंग में लोहडी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया, जिस में बी.ऐस.सी नरसिंग, जीऐनऐम, एऐनऐम अतेपोस्ट बेसिक नरसिंग छात्राएँ भी शामिल हुई और कालेज स्टाफ के साथ त्योहार की खुशियाँ सांझी की। इस मौके करवाए समारोह को संबोधन करते कालेज चेयरमैन पुनीतइन्दर बावा और डायरैक्टर शालिनी बावा ने कहा कि लोहडी पुरातन समय से चला आ रहा, ऐसा त्योहार है, जो हमें सभी को आपस में मिलजुल कर खुशियाँ सांझी करने और भाईचारक सांझ बढ़ाने की भी प्रेरणा देता है। उनहोने कहा कि आज यह त्योहार लड़कियें को भी समाज में लड़कों की बराबरी देने का प्रतीक माना जाता है, क्यों कि आज नवजनमियें लड़कियें के मापे भी बढ़ चड़ कर यह त्योहार मनाने लग पड़े हैं, जिस के साथ लड़कियें को उनको बनता मान, सम्मान देने में भी मदद मिल रही है। उक्त मौके कालेज की नरसिंग छात्राएँ की तरफ से नाच, गा कर लोहडी के इस त्योहार की खुशियाँ जोश खरोश के साथ मनाई गई, जिस दौरान लोहडी ईंधन की रस्म भी अदा की गई, जिस में कालेज प्रबंधन के इलावा समूह स्टाफ मैंबरांन और छात्राएँ भी शामिल हुई और भविष्य में भी इस त्योहार को इसी तरह चाव के साथ मनाने का प्रण किया। इस समारोह के अंत में कालेज प्रबंधन की तरफ से स्टाफ और छात्राएँ को मूगफ़ली और रीड़ियें आदि भी बाँटें गई।