फ़रीदकोट(शरणजीत ) दवाएँ के थोक विक्रेता और उसके साथी पर मोटरसाईकल सवारों की तरफ से गोली चला कर उनको ज़ख़्मी करने की ख़बर ने शहर में सनसनी फैलाव दी। थोक विक्रेता दीपक धवन ने पुलिस को दिए अपने बयान मुताबिक बीती रात वह अपने साथी परमिन्दर सिंह के साथ मोटरसाईकल पर कोटकपूरा से वसूली ले कर वापस फरीदकोट आ रहा था तो रास्तो में एक गाड़ी ने उनको ज़ख़्मी कर मारने की कोशिश की जिस पर वह संभल गए परंतु थौड़ी दूर ढिल्लों पेट्रोल पंप नज़दीक जब वह पहुँचे तो उनको पटाख़ो की आवाज़ आई। पीछे बैठे उस के साथी ने बताया कि उस के मुँह से ख़ून बह रहा है। दीपक ने तुरंत मोटरसाईकल तेज़ करके गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल कालेज और हस्पताल के ऐमरजंसी वार्ड में पहुँचे तो देखा उस के साथी की आँख में से बहुत ख़ून बह रहा था और दीपक की गर्दन पर भी ख़ून बह रहा था। डाक्टरों की तरफ से जांच करने पर पता लगा उनके गोली लगी है। परमिन्दर सिंह की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे पी.जी.आई. के लिए रैफर कर दिया। सूचना मिलने पर ए.ऐस्स.आई. बलजीत सिंह हस्पताल पहुँचे और ज़ख़्मियों का बयान दर्ज किया। व्यापारी दीपक ने कहा कि उनकी किसी के साथ भी कोई लड़ाई झगड़ा या रंजिश आदि नहीं है। उन शंका ज़ाहर की कि उनके पास दुकान की वसूली थी जिस कारण उनको पहले गाड़ी वाले की तरफ से ज़ख़्मी कर मारने की कोशिश की गई और बाद में गोली मार कर उनको मारने या ज़ख़्मी करके पैसे लूटने की कोशिश की गई है। डी.ऐस्स.पी. सुखदेव सिंह बराड़ ने कहा कि गोली चलाने वाले अनजाने व्यक्तियों ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जायेगा और दोषियों को जल्द पकड़ कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।