spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

मानव अधिकार मिशन द्वारा रेड क्रास के स्कुल उमंग में मनाई लोहड़ी

फरीदकोट (शरणजीत ) मानव अधिकार ,मिशन के सचिव सुरिंदरजीत सिंह एवं सिकंदर सिंह के निर्देश अनुसार जोनल प्रोजेक्ट अधिकारी गुरप्रीत कौर और जिला प्रोजेक्ट अधिकारी पुरंनजीत कौर के नेत्र्तव में रेड क्रास द्वारा संचालित मंद बुद्धी बच्चो के स्कुल उमंग में पंजाबी रीती रिवाजो से मनाया गया |बच्चो को गर्म कपड़े और ओल्ड होम के बजुर्गो को शाले भेंट की गयी |इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्णजीत कौर ने बताया की समाज में सभी को त्यौहार मिल जुल कर मनाने चाहिए इसी लिये मानव अधिकार मिशन ने फैंसला किया की उन व्यक्तियों को भी त्यौहार हर्षोउल्लास से मनाने का आनंद मिलना चाहिए जो किसी वजह से समाज से कट गए है इसी लिये आज हमने कुष्ट आश्रम और रेड क्रास द्वारा चलाये जा रहे स्कुल और ओल्ड होम में रेवडिया और मुग्फलीया और मिठाईया फल और बच्चो और बजुर्गो को गर्म कपड़े और शाले भेंट की |इस समय रेड क्रास के सचिव रोशन लाल गोयल ,शुभाष चन्दर ,लव प्रीत सिंह ,जगतार सिंह ,बगीचा सिंह ,बल्किन्दर सिंह ,सरबजीत कौर जसवंत सिंह ,गुरसिमरनजीत सिंह कृष्ण कुमार लखविंदर सिंह ,सुरिंदर सिंह रंजू बाला ,विशाल गुप्ता के इलावा सरबजीत के साथ आरती और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles