लुधियाना: अपनी दुकान के पास एक दुकान की छत पर खेल रहे 2 बच्चों को हाई वोल्टेज की तारो ने अपनी चपेट में ले लिया मामले की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता मुहमद मुमताज ने बताया की आज सुबह करीब 11 बजे उनका बेटा अयान उम्र 9 साल वा उनकी बेटी मन्त्रस्य परवीन जो की कैलाश नगर मेन रोड पर एक प्रापर्टी डीलर की दुकान के ऊपर किराए पर रहते है। ने बताया की उनका बीटा छत पर खेल रहा था तो अचानक से पतंग आकर हाईटेंशन तारो में फस गया जिसे छुड़वाने के लिए उनका बीटा अयान छत पर पड़ा सरिया लेकर छुड़वाने लगा तो हाई वोल्टेज तारो ने उसे करन्ट लगा जिसके कारण वह चिलाया अयान को चीखता सुनकर उसके साथ खेल रही उनकी बेटी मंत्रस उसे पकड़ क्र खीचने लगी तो करन्ट ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया वा एक झटके से पीछे फेक दिया जिसके कारण दोनों बच्चे बुरी तरह झुलस गए जिनको इलाज के लिए सिवल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया वा इलाज के दौरान बच्ची मंत्रस परवीन को छुट्टी दे दी गई है। बच्चा अभी भी हॉस्पिटल में दाखिल है।