फरीदकोट(शरणजीत ) राज्य सरकार की तरफ से फरीदकोट के चोहुंमुखी विकास कार्यो पर 1 करोड रुपए ख़र्च किये जा रहे हैं |यह जानकारी प्रधान नगर कौंसिल श्रीमीती उमा ग्रोवर ने आज यहाँ नेहरू शॉपिंग कंपलैक्स युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे गंदे पानी की नकासी हेतु गहरे नाले की सफ़ाई का जायज़ा लेने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए दी । इस मौके श्री सतीश ग्रोवर, वाइस चेयरमैन नगर कौंसिल अश्विनी (बोबी) मौंगा, एम सी श्री विजय छाबड़ा , रघुबीर सिंह , विकास कुमार, श्री गौतम बांसल और सैनेटरी इंस्पेक्टर वीरपाल के इलावा नगर कौंसिल के कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रधान नगर कौंसिल श्रीमती ग्रोवर ने बताया की 7 लाख रुपए की लागत से शहर के गंदे नाले के की सफ़ाई का काम चल रहा है। उन्होंने बताया की हुक्की चौंक से भाई कन्हिया चौंक तक सफ़ाई करवा दी गई है और नेहरू शॉपिंग सैंटर के 8फुट गहरे नाले की सफ़ाई का काम नगर कौंसिल के कर्मचारियों और जे सी बी मशीनो के द्वारा करवाई जा रही है |करवाये गए कार्यो की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की जुबली सनेमा वाली सडक की मुरम्मत आदि पर 36 लाख रुपए ख़र्च किये गए हैं। इसी तरह शहर को स्वच्छ रखने के लिए 9लाख रुपए की लागत के साथ कूडे के डम्प और शेड आदि बनवाए जा रहे है और शहर को रात समय अंधेरे से दूर रखने के लिए 20 लाख रुपए स्ट्रीट लाईटों पर ख़र्च किये गए हैं। उन्होंने कहा की नागरिको की सुविधा हेतु वह हर सम्भव प्रीयस करते रहेंगी |इस समय उपस्थित दुकानदारो ने नगर कोंसिल द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंशा करते हुए नगर कोंसिल को हर सम्भव सहायता देने की बात कही