रामबन जम्मू(कीमती भगत )जम्मू के ज़िले रामबन के Batote तहसील में नश्री टनल में कंस्ट्रक्शन कंपनी की barack में रात 1 बजे शार्ट circut से लगी आग से वहां पर सो रहे 11 मज़दूरों की मौके पर मौत हो गयी और 4 लोग बुरी तरह से जुलस गए। मरने बालों में 5 की पहचान रोहित कुमार (JCV operator) from Punjab ,showkat (JCV helper) from Chandigarh ,Irfan From Thatri, Doda, (j&k) abid contractor , Des raj from Drabshala, j&k (pump operator), Rakesh kumar from himachal (CAT operator) के रूप में हुयी।बाकि 5 की अभी तक कोई पहचान नही हुयीऔर 5 की हालत अभी गंभीर है उनको इलाज़ के लिए पास के उधमपुर हॉस्पिटल ले जाया गया है। पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से शबो को बाहर निकला गया।