प्रतापगढ़(विकास गुप्ता):- प्रतापगढ़ चिलबिला में लगे भारतीय स्टेट बैंक के CDM जमा रोकड़ मशीन में 31500 रुपय कल शाम को (भानु मोबाईल चिलबिला स्टेशन) सन्तोष कुमार श्रीवास्तव निवासी पड़री गांव निवासी करीब 6: 21मिनट पर जमा करने गए तो मशीन में पैसा चला गया लेकिन रसीद पर ट्रांजर्कसं फेल हो गया खाता धारक के खाते में पैसा नहीं आया जब ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक के एकाउंटेंट के पास गए तो बताया गया को पैसा आपको मुम्बई से मिलेगा ग्राहक पुरे दिन बैंक का चक्कर लगा लगा कर परेसान हो गया। और करीब 2 महीना पहले इसी खाता धारक का 17 हजार रुपये जमा करने गए तो मशीन में पैसा चला गया लेकिन रसीद पर ट्रांजर्कसं फेल हो गया खाता धारक को आज तक नहीं मिला ह