फरीदकोट (शरणजीत) तत्वज्ञानी महायोगी स्वामी बुधपुरी जी महाराज के शिष्य स्वामी सुरेन्दुपुरी जी महाराज के नेत्र्तव में सात दिवसीय बाल संस्कार शिविर मलके आश्रम में चल रहा है जिसमे बच्चो को दैनिक दिनचर्या के साथ साथ सेल्फ कॉन्फीडेंस ,फिजिकल केयर ,मोरल वेल्यू करर शिक्षा दी जा रही है इस बारे में जानकारी देते हुए स्वामी सुरेंदु ने बताया की इस शिविर में सात से तेरह वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है बच्चो के रहने और खाने पीने की व्यवस्था आश्रम की और से की जा रही है इस शिविर में लुधिआना ,मोगा ,बरनाला ,फतेहगढ़ साहब फरीदकोट एवं श्री मुक्तसर साहब के बच्चे बड़ी संख्या में भाग ले रहे है। इस शिविर में साध्वी योगांजलीपूरी द्वारा बच्चो को स्वास्थ जीवन यापन की शिक्षा देंगे। इस अवसर बच्चो में खेलकूद और प्रकृति के प्रति जागरूक किया जायेगा