फरीदकोट (शरणजीत ) स्वास्थ मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी आज यह के प्रिसद्ध समाजसेवी पंडित पुष्करनाथ पाठक की मृत्यु पर उनके घर परिवार के साथ दुःख बटाने पहुंचे |इस समय उनके साथ पहुंची पूर्व राज्य सभा सदस्य बीबी गुरचरण कौर पंजगराई ने उन्हें सच्चा स्वयंसेवक बताते हुए कहा आज के युग में ऐसा व्यक्ति मिलना कठिन है जो निरंतर समाज के उत्थान के लिये कार्य करता रहा |स्वास्थ मंत्री ने भी उनके साथ बिताये पलो को याद करते हुए उन्हें क्रांतिकारी और निडर समाज सुधारक और समाज के लिये समर्पित व्यक्ति बताया |इस समय उनके साथ पहुंचे भाजपा के जिला प्रधान जयपाल गर्ग ,सचिव हरबंस लाल ,मीडिया सह – प्रभारी राकेश शर्मा ,एम सी विजय छाबड़ा ,मार्किट कमेटी के वाइस चेयरमेन गगन सुखीजा ,सोनू,राजिंदर शर्मा ,रवि कुमार ,ने उनके बेटे राजीव पाठक और संजीव पाठक से दुःख साँझा करते हुए कहा की उनके पिता द्वारा समाज के लिये किये कार्य के लिये समाज उनको सदा याद रखेगा
यह यह भी बताना जरूरी है की पंडित पुष्करनाथ पाठक का बीते रोज हृदय गति रुकने से देहांत हो गया था अपने अंतिम दिनों में वह विश्व हिन्दू परिषद के कदावर नेता ,बाल कुष्ट आश्रम कोटकपूरा के प्रधान ,बजरंग दल के मंडल प्रधान ,आर एस एस को सम्प्रीत स्वयंसेवक ,गोशाला नन्दीयाना गेट के सरपरस्त के साथ ही सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान के तोर पर सेवा कर रहे थे |