फरीदकोट (शरणजीत ) आज विधान सभा हलका फरीदकोट के आम आदमी पार्टी के वर्करों की तरफ से पंजाब के खेतीबाडी मंत्री जत्थेदार तोता सिह की ग्रिफ्तारी की माँग को ले कर डिप्टी कमिशनर फरीदकोट को एक माँग पत्र दिया।इस समय आम आदमी पार्टी के वर्करों की तरफ से शहर में एक रोश मार्च निकाला गया और डी.सी कार्यलय के आगे धरना दिया और पंजाब सरकार वरुद्ध नाहरेबाज़ी की गई।इस मौके उन की तरफ से डिप्टी कमिशनर फरीदकोट ऐम.ऐस जगी को अपना माँग पत्र सोपा गया ।इस वक्त आप के वर्कर करमजीत सिंह ने बताया क खेतीबाडी मंत्री तोता सिंह कारण हुई जायली कीट नासक दवाओं की स्पलाई कारण हज़ारों कसानों की फसल तबाह हो गई जिस कारण आज किसान आत्म हतिया करने के लिए मजबूर हो गया है।उनहोने कहा की पंजाब सरकार को चाहिए क खेतीबाडी मंत्री वरुद्ध कार्यवाही कर उसे ग्रिफ्तार करना चाहिए और उस वरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए।उनहोने कहा क आम आदमी कसानों के हक्का के लिए हमेशा लडती रहेगी।