spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

पी.पी.पी की तरफ से पत्रकारों पर झूठे मुकदमे दर्ज करने की निषिद्धता -रिम्पी वड़िंग

फरीदकोट ( शरणजीत ) झूठे जबर बलात्कार के दोष नीचे पटियाला पुलिस की तरफ से गिरफ़्तार कर जेल भेजे गए कैनेडियन पत्रकार बलतेज पन्नू को तुरंत रिहा करने की माँग पी.पी.पी करती है और यदि मौजूदा मोदी सरकार और पंजाब सरकार ने पत्रकारों पर ज़ुल्म बंद न किये तो पीपलज़ पार्टी पत्तरकारो के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है,इन शब्दों का दिखावा पीपलज़ पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बलजिन्दर सिंह रिम्पी वड़िंग ने पत्तरकारो सामने किया।याद रहे कि दो दशक कनेडा में रहने के बाद अब कुछ सालो से पटियाला में रह रहे बलतेज पन्नू जहाँ एक कनैडियन रेडीउ के साथ बतौर पत्रकार जुड़े हुए हैं और वह शोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं।बलतेज पन्नू ने एक मंत्री की तरफ से उसे कथित तौर पर धमका देने और फसाने के दोष भी लगाए हैं जो अत्यंत निंदनीय है।इस मौके सुखविन्दर सिंह सहजादा,अमनदीप कौर गिल,प्रीतम सिंह प्रधान,जगजीत भुल्लर,सिमरन कम्बोज़,सुखजीत बडनी,सुखचैन सिंह ज़ीरा आदि उपस्थित थे

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles