प्रतापगढ़ (विकास गुप्ता)-प्रतापगढ़ कंधई थाना क्षेत्र के पयागपुर औरिस्ता में राजेश्वर सिंह (45)पुत्र बोड़ई सिंह को उन्ही के गांव के मोनू उर्फ़ बजरंगी ने गोली मारी दी |गोली मारने का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है | राजेश्वर सिंह बाजार से कुछ सामान लेकर घर जा रहे थे तभी रास्ते में ही उनके ऊपर फायरिंग हुयी | फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोग घटना स्थल पर पहुचे जहा से उन्हें जिला अस्पताल ले गए |चोट जयादा लगाने के कारण उन्हें इलाहाबाद रेफर कर दिया गया है |