फ़रीदकोट (शरणजीत) धन -धन्न श्री गुरू नानक देव जी के अवतार पर्व की ख़ुशी में गुरअदुआरा साहब ग्रीन ऐवन्यू फरीदकोट की तरफ से संगतो और सहयोग के साथ पाँच प्यारों का नेतृत्व में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ सुंदर पालकी वैन सजाते विशाल नगर कीर्तन सजाया गया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहब से शुरू हो कर कालोनी के दोनो तरफ़ से, रॉयल सिटी, डैंटल कालेज की बैक साईड से नहरों के पास से गुरुद्वारा साहब आ पहुँचा। इस मौके रागी सिंहों, प्याराे ने रस शामक कीर्तन करके संगतो को निहाल किया। भाई गोपाल सिंह गुलशन के ढाडी जत्थो ने संगतो को श्री गुरु नानक देव जी के जीवन, उपदेश से संगतो को जानकार करवाया। इस मौके गुरुद्वारा साहब की समिति के प्रधान गुरजंग सिंह काहन सिंह वाला और सचिव भरपूर सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को गुरुद्वारा साहब में श्री आखंड पाठ साहब के भोग डाले जाएंगे। इस मौके गुरसेवक सिंह कादेबोड़े वाले संगतो को गुर इतिहास के साथ जोडेगे। उनहोने संगतो को गुरू घर की हाज़िरी भरने की विनती की।