फ़रीदकोट(शरणजीत ) फरीदकोट के नज़दीक के गाँव काउनी के एकजुट हुए निवासी ने सार लिया राजनैतिक पार्टियों के स्यासिया नेताओं का बाइकाट करने के साथ साथ गाँव में न घुसने के जैसे ही फ्लैक्स बोर्ड टाँगे तो प्रशासन ने तरुंत उतार दिए,जिस के बाद भड़के गाँव वासिया ने ऐलान किया कि यदि कोई भी राजनैतिक पार्टी नेता गाँव में आता है तो गुरू सिधांतों अनुसार उस की आओ भक्त करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी,जिस का वह ख़ुद ज़िम्मेवार होगा। उक्त मौके गाँव निवासी ने कहा कि बरगाड़ी के इलावा पंजाब के अलग -अलग कोनों में श्री गुरू ग्रंथ साहब जी की हुई बेअदबी करने वाले दोषियों की गिरफ़्तारी को ले कर पिछले दिनों जो रोश धरना दिया गया था,उस में यह फ़ैसला किया गया था कि गाँव में किसी भी राजनैतिक नेता को नहीं घुसने दिया जायेगा,जिस कारण दिन चढ़ते ही निवासीयों की तरफ से एक फ्लैक्स बोर्ड”किसी भी पार्टी के राजनैतिक नेताओं का इस गाँव में आना सख़्त मन है जो आऐगा उस की गुरू सिधातो अनुसार आओ भक्त की जायेगी और वह आप ज़िम्मेवार होंगे”लगाया गया था,जिस को प्रशासन ने बेशक उतार दिया परंतु गाँव कोनी के निवासी ने कहा कि जब तक श्री गुरू ग्रन्थ साहब जी की बेअदबी करने वाले दोषियों की गिरफ़्तारी नहीं हो जाती तब तक किसी भी राजनैतिक नेता को गाँव में घुसने नहीं दिया जायेगा। यहाँ यह भी बताने योग्य है कि गाँव कौनी के निवासी की तरफ से एक संकल्प डाल कर राजनैतिक नेताओं के बाइकाट का ऐलान के बाद प्रातःकाल करीब 9 बजे यह फ्लैक्स बोर्ड टाँगा गया थी,जिसके करीब 12 बजे उतार दिया गया उपरांत गाँव निवासी तड़क भड़क उठे पर उनहोने ऐलान किया कि जब तक श्री गुरू ग्रंथ साहब जी की बेअदबी करने वाले असली दोषियों की गिरफ़्तारी नहीं हो जाती तब तक शांतमयी संघर्ष जारी रहेगा।