फरीदकोट(शरणजीत ) पंजाब सरकार की तरफ से सूबे के आम लोगों को बहतर प्रसाशनकि सहूलतें देने के लिए सांझ केंद्र लोगों और पुलिस दरमियान दूरी घटने के साथ दुख तकलीफ़ो का निपटारा समय पर हो रहा है और लोग बेझजिक इन्न सांझ केन्द्रों से लाभ ले रहे हैं। फरीदकोट , कोटकपूरा और जैतो में चल रहे सांझ केंद्र और हर थाने में आउटरीच सैंटरों के द्वारा लोगों को सेवाओं प्रदान की जा रही हैं। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते सीनियर पुलिस कप्तान स. सुखमिंदर सिंह मान ने बताया क महीना सितम्बर और अक्तूबर दौरान जिले में इन्न सांझ केन्द्रों के द्वारा 6883 लोगों ने इन्न केन्द्रों की तरफ से दी जातीं सहूलतों का लाभ उठाया। उनहोने बताया क इस समय दौरान अब तक 23 वदेशियों २३ के करीब आर्टीकल / दस्तावेज़ 2118 कराएदार /नौकरों 25 प्राईवेट नौकरी, 785 सरकारी नौकरी 119 पी पी सी, 229 नये और रीनऊि हथियार लाइसेंस 618 वहीकलों की क्राइम रपोरट और 715 औरतो और बच्चो सम्बन्धित मसलों का निपटारा किया गया है। स. मान ने बताया क यह सेवाओं पब्लिक को निर्धारित समय अंदर प्रदान करवाई गई हैं। स. मान ने आम लोगों से अपील क अपनी दुख तकलीफ़ बताने के लिए इनें सांझ केन्द्रों और आउट रिच सैटरों में आऐ । उनहोने कहा क इन सैटरों का काम पारदरशी और बढ़ीया तरीके क साथ चलाने के लिए हर वर्ग के बुद्धिमान, राजसी, समाज सेवीं और बुद्धिजीवी वियक्तियों के आधारित बनाईं सोसायटियों की तरफ से घरेलू झगडे, मारकुट्ट, दाज की माँग और शादीशुदा लड़के लड़कियों को छोड़ना, औरतें और बच्चो के साथ सम्बन्धित समसयाओं को सुलझायआ जाता है। उनहोने कहा क सांझ केन्द्रों में आम लोगों की शमूलियत के लिए कर्मचारियों को अलग सिवल डरैस में तैनात किया गया है ।