फरीदकोट( शरणजीत ) एन एस यू आई के प्रांतीय प्रधान नीरइन्द्र सिंह ने कांग्रेस भवन में पहुंचे ओर मेडिकल कॉलेज में जाकर हमले में घायल हुए युवकों का हालचाल पूछा और दावा किया कि पीएसयू के नेताओं पर कातिलाना हमला करने वाले नौजवान का एनएसयूआई के साथ किसी भी प्रकार का कोई संबंध नही है। प्रैसवार्ता दौरान विद्यार्थियों पर हमले की घोर शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि वह विद्यार्थियों को हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि जिले में एन एस यू आई के 12 हजार वालंटियर है और किसी भी वालंटियर के खिलाफ कोई फौजदारी मामला दर्ज नही है। उन्होंने कहा कि जिन नौजवानों ने पीएसयू के नेताओं पर हमला किया है कि उन्होंने शहर में कथित तौर पर गलत होर्डिंग बोर्ड लगाए है। उन्होने कहा कि इस संबंधी पुलिस को लिखित शिकायत भी भेजी गई है। एन एस यू आई के जिला प्रधान रणजीत सिहं ने कहा कि बृजेन्द्रा कॉलेज में एनएसयूआई के 666 वालंटियर है ओर इनमे से एक भी वालंटियर इस हमले मे शामिल नही है। इसके बाद एनएसयूआई के नेताओं ने पीएसयू के प्रांतीय प्रधान राजिन्द्र सिंह के साथ मुलाकात की और उनसे स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों पर हमला करने वालों के साथ उनका कोई संबंध नही है। उन्होने बताया कि एनएसयूआई की ओर से बकायदा तौर पर नामों की लिस्ट सार्वजनिक तौर पर जारी की हुई है