फरीदकोट (शरणजीत ) फरीदकोट में एक स्कूली छात्र की स्कूल के गेट पर कुछ लोगों की तरफ से बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है।मारपीट में बुरी तरह ज़ख़्मी हुए छात्र को इलाज के लिए फरीदकोट के श्री गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल हस्पताल में भरती करवाया गया है जहाँ उस का इलाज जारी है। फरीदकोट के बलवीर सीनियर सेकंडरी स्कूल के मुख्य गेट स्कूल के एक बारहवीं जमात के छात्र की कुछ ओर अन्य लोगो की तरफ से बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट का शिकार हुए छात्र विक्रम को फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मैडीकल हस्पताल में इलाज के लिए भरती करवाया गया है जहाँ उस का इलाज चल रहा है। इस मौके जब विक्रम के साथ बात की गई तो उस ने बताया कि कि वह आज प्रातःकाल स्कूल जा रहा था दिया स्कूल के मुख्य गेट कुछ ओर लोगो जिन में से एक को वह पहचानता है उस की बुरी तरा मारपीट की उस ने मारपीट का वजह कोई भी रंजिश होने से इनाकार किया। इस सभी मामलो बारे जब थाना सीटी फरीदकोट के मुख्य अफ़सर राजेश कुमार के साथ बात की गई तो उन्होंने बताया कि बलवीर सीनियर सेकंडरी स्कूल के प्रिंसिपल की तरफ से एक लिखित शिकायत मिली है कि स्कूल के ही कुछ छात्रों की तरफ से बारहवीं जमात के लड़के की मारपीट की गई है उन्होंने बताया कि पुलिस की तरफ से मामलो के बारीकी के साथ जांच की जा रही है और कानून मुताबिक बनती कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस सभी मामलो में एक ओर पहलू देखने को मिला जिस के साथ इंसानियत तार तार होती नज़र आई, ज़िक्रयोग्य है कि मारपीट का शिकार छात्र जब सड़क पर पड़ा था तो बार बार ऐबूलैंस को फ़ोन करन पर कोई भी ऐंबूलैंस मौके पर नहीं पहुँची और पीडित का चचेरा भाई जो उस के साथ ही स्कूल में पढ़ता था वह ख़ुद पीडित को एक रिक्शे पर बिठा कर हस्पताल ले कर गया जब कि हस्पताल में कई समाज सेवीं संस्थायों और प्रीवेट संस्थाओ की एंबुलेंस उपस्थित थी परन्तु किसी ने भी उक्त विदिअरथी को हस्पताल नहीं ले कर जाना उचित नही समझा।