पटियाला में थाना पसियाना के अधीन संगरूर रोड पर गांव खेड़ी गौड़ियां में जमीन विवाद के कारण गोली चलने से एक वकील घायल हो गया है. गोली वकील के बाएं बाजू को छूती हुई बाजू कोो घायल करके निकल गई है. घायल वकील तरनबीर सिंह वासी पटियाला को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.