ग़ाज़ियाबाद― कोतवाली सिहानी गेट क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित हमदर्द कारखाने के सामने संदिग्ध अवस्था में घूम रही लग्ज़री कार को पुलिस द्वारा रोके जाने पर कारसवारों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से कारसवार एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर घायल बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी धर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक पकड़ा गया घायल बदमाश पचास हज़ारी सरूरपुर मेरठ निवासी फिरोज़ है जो आतंक का पर्याय बने मुक़ीम काला गैंग का सक्रिय सदस्य है। जो अपने अन्य साथी शामली निवासी इसरार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यहां आया था। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक कारबाईन, एक पिस्टल, एक दोनाली बंदूक के अलावा भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। उधर बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से एक पुलिस कर्मी भूपेन्द्र भी घायल हो गया है।
एसएसपी ने बताया पकड़ा गया फिरोज़ कई बड़ी डकैतियों में शामिल रहा है। जिनमें से सहारनपुर जनपद में तनिष्क डायमंड शोरूम से हुई करोड़ों की डकैती भी शामिल है । फिरोज पउआ एक जाना माना नाम जो कई गैंग मे रह चुका है फिरोज ने अनिल दुजाना गैंग मे रहते हुए हरेंद्र प्रधान की हत्या की। वही मुकीम काला गैग के ज्यादातर सदस्यो के पकडे जाने से फिलहाल वह इस गैग के सरगना के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने साथियो के साथ किसी बडी वारदात को अंजाम देने जा रहा है जिस पर लोहियानगर मे उससे मुठभेड हो गई फिरोज ने कई बडी घटनाओ को अंजाम दिया जिसमे सहारनपुर की 12 करोड की डकैती देवबंद मे 2.5 करोड की हरियाणा मे 2 करोड उदयपुर मे पेट्रोल पंप लूट के साथ हत्या सहारनपुर मर्डर शामली मर्डर जैसे कुछ मामले सामने आये है। फिलहाल पुलिस की 12 टीम फिरोज से पूछताछ कर रही है