फरीदकोट (शरणजीत) श्री रामा धार्मिक कला केंद्र रजि फरीदकोट द्वारा किला मुबारिक चोंक पर आयोजित राम लीला में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे है .राम लीला के चौथे रोज सीता स्वयंबर देख दर्शक मंत्रमुग्ध रह गये सभी कलाकार अपनी विशेष अदा से राम लीला का मंचन कर रहे थे .शिव का धनुष न तोड़ पाने वाले राजाओ की शर्मिंदगी से बनने वाली हास्य पूर्ण अभिनय को देख सभी दर्शक खास कर बच्चे लोट पोट होते देखजे गये.आज की राम लीला के मुख्य्मह्मंन दीपक कुमार सोनू ,संजीव सादिक ,एवं टेक चंद सपरिवार पधारे .आज की राम लीला के मुख्य किरदार प्रबोध शर्मा दशरथ ,गगन मिश्रा श्री राम राजू मिश्रा लक्ष्मण टिंकू वर्मा भरत कपूर शत्रुघ्न रावण संदीप बंसल ,दीपक कंडा जनक ,और शिव जी के रोल इ विशाल बंसल ने खूब वह वही लूटी .राम लीला कमेटी के श्री बजरंग लाल सिंगला ,प्रेम बंसल ,कमल बस्सी,सरबजीत ,वियजय शर्मा ने दर्शको को राम जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन यापन के लिए कहा .श्री प्रदीप चावला सचिव व्योपार मंडल ने गणमान्य व्यक्तियों को सन्मान चिन्ह दे कर सन्मानित किया