फरीदकोट (शरणजीत ) आज सिविल हस्पताल में विभिन रोगो के माहिर डाक्टरों की हड़ताल होने से मरीजों को भरी परेशानी का सहमना करना पड़ा। हड़ताल के विषय में जानकारी देते हुए डॉ चन्दर शेखर ककड़ ने बताया की मई माह में स्वस्थ मंत्री के साथ हुए समझोते को सरकार लागु नही कर रही जिससे डाक्टर अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है आज हमने कलम छोड़ हड़ताल रखी है अगर सरकार ने अब भी हमारी मांगो की और कोई ध्यान नही दिया तो हमे मजबूर हो कर अपना संघर्ष फिर से शुरू करना पड़ेगा। इस मोके पर डाक्टरों ने जम कर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। इस मोके पर डॉ संदीप गोयल ,डॉ,मंजीत सिंह ,डॉ विश्वजीत सिंह ,डॉ मंजीत कौर , डॉ विश्वदीप गोयल ,के इलावा पी सी ऐ एस एसोसिएशन के अन्य सदस्य उपस्थित थे