फरीदकोट(शरनजीत) श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की किसी अज्ञात शरारती अनसर की तरफ से बे -अदबी करने कारण समूह सिक्ख जत्थेबंदियों की तरफ से शान्ति के साथ दिए जा रहे धरने पर पुलिस की तरफ से किये लाठी प्रभार के विरोध में दिए पंजाब बंद के लिए समूह व्यापारिक मंडल की तरफ से एकता का सबूत देते आज ज़िला फरीदकोट पूर्ण तौर पर बंद रहा।बंद दौरान जहाँ लोगों को घर का ज़रूरी समान की ख़रीदो फ़रोख़्त करने में दिक्कत पेश आई वहां ट्रासपोर्टरों ने भी इस बंद दौरान की हिमाईत कारण भी लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ़ धरने पर बैठे लोगों की तरफ से हुए लाठीचार्ज के बाद देर शाम कोटकपूरा से श्री मुक्तसर साहब,मोगा,और बठिंडा की सड़कों के आसपास लगे वृक्षों को काटकर सड़कों को बंद करके जाम लगा दिया गया जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पता लगने पर पुलिस की तरफ से वृक्षों को हटाकर जनजीवन बहाल कराया गया।आज पंजाब बंद पूरी तरह शांत रहा, शहर में कही से भी कोई अप्रिय घटना की सुचना प्राप्त नही हुई सुबह से ही बसे बंद थी जिससे आने जाने वालो को भारी परेशानी हुई। सरकारी स्कुल एवं कुछ बैंक रोजाना की तरह खुले रहे मगर श्री गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी सिखो के साथ साथ किसी भी धर्म के लोगों को सहन नही हो रही। मेंन बाजार के प्रधान अश्विनी मॉगा ने कहा हे की वह ऐसी किसी भी घटना की निंदा करते है और सरकार से मांग करते है की गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी करने वालो को तुरंत ग्रिफ्तार किया जाये। जहा दवाईयो और चकित्स्को की दुकाने खुली रही वही पेट्रोल पम्पो के बंद में शामिल होने से अपने वाहनो पर जाने वालो को भी भरी परेशानी का सहना करते हुए देखा गया। पुलिस प्र्शशन की तरफ से कहा जा रहा है कि उनका पहला फ़र्ज़ है कि ज़िला फरीदकोट में किसी को भी अमन कानून को तोड़ने नहीं दिया जायेगा और लोगों की जान -माल की राखी करना उनका पहला फ़र्ज़ है।ज़िला फरीदकोट में हुल्लड़बाज़ी करके महौल को ख़राब करने की कोशिश करने वालों पर पुलिस की तरफ से बाज़ नज़र रखकर जगह जगह पर गश्त लगाई जा रही थी जिससे हर हालत में अमन कानून को बरकरार रखा जा सके।