spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

बठिंडा -श्री अंमृतसर साहिब हाईवे जाम : सिख संगतो की और से फरीदकोट के गांव बगराड़ी में पवित्र श्री गुरु ग्रन्थ जी के 120 पन्ने फाड़ने का मामला

फरीदकोट (शरणजीत) — फरीदकोट के गांव बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहब के नजदीक से बरामद श्री गुरु ग्रन्थ साहब जी की बे- अदबी का मामला सहमने आया है जिस में किसी शरारती तत्व द्वारा श्री गुरु ग्रन्थ साहब जी के 120 अंगो को फाड़ कर गली में फेंक दिया था इसके विरोध में सिख संगतो द्वारा बठिंडा से श्री अमृतसर साहिब जाने वाले नेशनल हाईवे न: 15 को पूरी तरह जाम कर दिया है। इस दौरान सिखो में काफी रोष देखने को मिला जिस वजह से कोटकपूरा के लाल बत्ती चोंक को पूरी तरह जाम कर दिया है जिससे गंगानगर-मोगा ,बठिंडा श्री अमृतसर साहिब ,जाने वाले यात्रीयो को काफी परेशानीयों का सहमना करना पढ़ रहा है अगर समय पर पुलिस कार्यवाही करती तो न होती यह घटना। इस दौरान सिख धर्म प्रचारक भाई पंथपरीत सिंह ने कहा हे की जो भी आरोपी है उसे तुरंत ग्रिफ्तार किया जाये और जब तक पुलिस आरोपीयो को ग्रिफ्तार नही करती तब तक हम शांतमई तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस के साथ ही सिख धर्म प्रचारक भाई रंजीत सिंह ढड्रीयावाले ने बताया की एक चिठ्ठी शोशल मीडिया पर वाइरल हुई थी अगर पुलिस समय रहते उसकी जाँच करती तो आरोपी पकड़े जा सकते थे वह सिखों से शांती बनाये रखने की अपील करते है मगर उन्होंने यह भी कहा की जब तक आरोपी ग्रिफ्तार नही कर लिये जाते यह धरना जारी रहेगा। उधर डेरा सच्चा सौदा के स्पोक्समेंन डॉ आदित्य ने भी अपनी पर्तिकिर्या जारी करते हुए कहा है की डेरा सभी धर्मो का सनमान करता है और कोई शरारती आंसर पंजाब के माहोल को खराब करने की कोशिश में है । हम डेरा सच्चा सौदा सिरसा की और से इस घटना की निंदा करते है और ऐसा कृत्य करने वालो को अभिलम्ब ग्रिफ्तार करने की मांग करते है, इस समय उपस्थित एस एस पी फरीदकोट ने भी काफी लम्बा समय धरने पर बैठे सिख धर्म प्रचारक भाई रंजीत सिंह और पंथपरीत से धरनास्थल पर बात चीत की मगर वह भी उन्हें समझने में असमर्थ रहे खबर लिखे जाने तक सिखों के जत्थे धरना स्थल पर पहुंच रहे थे और कोटकपूरा फरीदकोट शहर पुलिस छावनी नजर आ रहा था

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles