spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

फरीदकोट में 85 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा सीवरेज का कार्य–मल्होत्रा

फरीदकोट(शरणजीत ) लगता है विधान सभा चुनाव के नजदीक आते ही सत्तारूढ़ अकाली दल को फरीदकोट दिखाई देने लगा है क्युकि आज प्रेस कांफ्रेंस कर हल्के के विधायक दीप मल्होत्रा ने बताया की हल्के की लम्बे समय से चली आ रही सीवरेज सिस्टम ,तलवंडी रोड पर बनने वाले फ्लाई ओवर और राजा माइनर जैसी मारगो को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है और अगले माह तक इन कार्यो को शुरू किया जा सकता है ,उन्होंने बताया की कैंसर से ग्रस्त इस इलाके को भ्युत् जल्द राजा माइनर का शुद्ध जल पीने को मिलेगा |उन्होंने पत्रकारों को बताया की 85 करोड़ की रकम सीवरेज सिस्टम के लिये रखी गयी है और इस कार्य का श्री गणेश जल्द ही उपमुख्यमंत्री अपने करकमल;ओ द्वारा करने वाले है और अधूरे पड़े विकास कार्यो के लिये मुख्यमंत्री द्वारा 25 करोड़ की धनराशी जारी की गयी है |फरीदकोट के विधायक ने इस बात पर विशेष जोर देते हुए कहा की उनकी इच्छा थी की शहर वासीयो को पीने का शुद्ध जल प्राप्त हो उनको खुशी है की अगले एक या दो माह में सभी को राजा माइनर का शुद्ध पानी उपलब्ध हो जायेगा |इस समय उनके साथ डवलपमेंट बोर्ड के चेयरमेन हरजीत सिंह भोलुवाला ,संजीव मित्तल और लिली मौजूद थे |

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles