लुधियाना : बस्ती चौक में तैनात ट्रैफ़िक पुलिस के ऐ एस आई रवि कुमार ने जालंधर बाईपास की तरफ से आ रही एक कर जिसके आगे उप परधान पंजाब ओह्दे की प्लेट लगी हुई थी जिसको ऐ एस आई रवि कुमार ने रोक कर उसके कागज वगेरा चेक करवाने के लिए कहा तो गाड़ी चला रहा व्यक्ति खुद को शिव सेना के परधान आर.डी.पुरी का करीबी रिश्तेदार बता ट्रैफ़िक पुलिस कर्मी पर रोब झाड़ने लगा और खुद को इतना ही नहीं जब वहाँ खड़े मिडिया कर्मी ने इनकी फोटो करनी कही तो वह व्यक्ति उनसे भी उलझ पड़ा और उसने फोन करके शिव सेना के प्रमुख आर.डी.पुरी को मोके पर बुला लिया ये मामला तब जाकर शांत हुआ जब उस व्यक्ति ने मिडिया कर्मी से माफ़ी मांगी वां ट्रैफ़िक पुलिस के ऐ.एस.आई रवि कुमार ने उनकी कार के आगे लगी ओह्दे की नंबर प्लेट उतरवा कर वहाँ से जाने दिया