दिल्ली : उत्तरी पूर्वी दिल्ली पुलिस ने स्कूल में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है।डीसीपी विनु बंसल के मुताबिक युवक की हत्या उसके दो पार्टनर ने लूट के मोबाइल में हिस्सा नही देने की वजह से की गयी है।
पुलिस गिरफ्तर में खड़े ये लोग राजकुमार ,सागर और कैलाश है। इन्होने पूछताछ में खुलासा हुआ है की ये सभी गैंग बना कर लूट व झपटमारी की घटना को अंजाम दिया करते थे इनके गैंग में मिर्तक करण भी शामिल है। ये गैंग लुटे गए सामान को बेच कर आपस में पैसा बाँट लेते थे लेकिन करण ने मोबाइल लूट का हिस्सा गैंग के बाकि सदस्यों के नही दिया जिसकी वजह से सभी ने मिलकर सोमवार रात करण को नंदनगरी स्थित स्कूल परिसर में शराब पिने के बहाने बुलाया और उसकी गला रेत कर हत्या कर फरार हो गया। सभी को गुप्त सूचना पर आज नंदनगरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस ने इनके पास से हत्या इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद कर लिया है।