राजपुरा (प्रदीप चौधरी) : राजपुरा में तारकोल की सड़कों के निर्माण का कार्य स्वर्गधाम आन्नद नगर राजपुरा टाऊन से शुरू हो गया, जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री पंजाब व इलाका इंचार्ज राजपुरा राज खुराना ने कर कमलों से किया। स्वर्गधाम मैनेजमैंट कमेटी के सदस्यों की ओर से राजखुराना व नगर कौंसिल के प्रधान प्रवीण छाबड़ा सहित अन्य पार्षदों का धन्यवाद किया। राज खुराना ने बताया कि सभी सड़कों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू करवा दिया है और सबसे पहले नगर कौंसिल के इलाके में पहली बार शामिल हुए गांव इस्लामपुर के रेलवे फाटक से सड़क बनाने का कार्य शुरू किया।
खुराना ने बताया कि इस जगह पर स्वर्गधाम भी होने व धार्मिक जगह होने के चलते यहां से कार्य की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि राजपुरा में लगभग 2 करोड़ की लागत से शहर की सभी मुख्य सड़कों का कार्य लगभग 80 प्रतिशत मुकम्मल हो जाएगा। नगर कौंसिल के प्रधान प्रवीण छाबड़ा ने बताया कि शहर के अंदर की सड़कों के निमार्ण के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पास हो चुके है, उन पर भी जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों, स्ट्रीट लाइटों, सीवरेज पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहल के आधार पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण कार्य में किसी किस्म की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी।