फरीदकोट(शरणजीत ) फरीदकोट के नज़दीक के गाँव गोलेवाला के किसान ने धान की फ़सल के लिए ज्योु ही फ़रीद सीड फार्म से बीज खरीद कर लगाया तो धान की फ़सल बड़ा होने उपरांत घटिया किस्म के बीज कारण ख़राब हो गई, जिस कारण किसान को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा होने के बावजूद फ़रीद सीड फार्म ने एक न सुनी। जिस करके भारतीय किसान यूनियन राजोवाल जिला फरीदकोट के प्रधान बिन्दर सिंह गोलेवाला की तरफ से अपने साथीया समेत डिप्टी कमिशनर को माँग -पत्र सौंप कर किसान को मुयावज़ा दिलाने की जहाँ माँग की गई वहाँ ही फ़रीद सीड फार्म का लायंसस रद्द करने की भी अपील की गई जिससे किसान को इंसाफ़ मिल सके। उक्त मौके बी.के.यू. राजोवाल जिला प्रधान बिन्दर सिंह गोलेवाला ने बताया कि गुरप्रेम सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी गोलेवाला ने फ़रीद सीड फार्म से धान का प्यार 114 बीज 6 थैले लेने उपरांत उसने अपने 35 किलो ज़मीन में धान की फ़सल लगाई , जब धान की फ़सल बडी हुई तो इस में बहुत ज़्यादा मिलावट थी , जिस की शिकायत खेताबाड़ी महकमे को देने उपरांत महकमे की तरफ से अपनी टीम भेज कर मिलावट की रिपोर्ट तैयार की गई है,जिस में भी बीज में मिलावट होने की पुष्टि हुई होने के बावजूद किसान दर -दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर है। जिला प्रधान बिन्दर सिंह गोलेवाला ने कहा कि किसान के हुए नुक्सान के मुयावज़े की माँग को ले कर आज डिप्टी कमिशनर ऐम.ऐस.जग्गी को एक माँग पत्र सौंपने उपरांत धान का बिल,खराबे की रिपोर्ट और कृषि कार्यलय को दी हुई दरख़ास्त भी दी गई है,जिस में माँग की कि फार्म के मालिक को बुला कर किसान के हुए नुक्सान के मुयावज़े की भरपायी करने के साथ साथ फार्म का लायंसस रद्द किया जाये जिससे ओर किसानों को मानसिक परेशानी का सामना न करना पड़े। उनहोने ऐलान किया कि यदि ख़राब हुई फ़सल के मुयावज़े की माँग को ले कर कोई ढील इस्तेमाल करी गई तो बी.के.यू. राजोवाल संघर्ष शुरु करने से पीछे नहीं हटेगी। इस मौके बलवंत सिंह डल्लेवाला, बलजिन्दर सिंह, जसपाल सिंह, हरनेक सिंह ढिल्लों ने कहा कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द ही कार्यवाही न की तो बड़ा संघर्ष शुरु करा जायेगा।