सीतामढ़ी में सरेआम पत्रकार अजय विद्रोही की गोली मारकर हत्या.. शहर के भीड़ भरे चौराहे बसुश्री चौक के पास दो अपराधियो ने दौड़ाकर मारी गोली। मृतक विद्रोही वर्ष 2005 तक में दैनिक जागरण में कार्यरत रहे थे। इनदिनों स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे । लोगो और पत्रकारो के आक्रोश को देखकर अस्पताल से भागे एएसपी अभियांन और नगर कोतवाल ।