spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

डॉन अब सालेम के भाई की मौत दुबई के अस्पताल में था भर्ती

अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सालेम के भाई अब्दुल कलाम अंसारी (58) की आज दुबई के अस्पताल में मौत हो गयी है 1 महीने पहले दिल का दौरा पड़ने के बाद से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती था। सूत्रो के अनुसार स् 96 में गुलशन कुमार हत्या के बाद सुर्ख़ियो में आया अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सालेम की पहचान अंडरवर्ल्ड के डॉन के रूप में सामने आई। पुर्तगाल सरकार की मदद से 2002 को लिस्बन में सालेम की गिरफ़्तारी के बाद 2005 को मुम्बई पुलिस के चूंगल में आया।सालेम की गिरफ़्तारी से पहले सालेम के साथ कलाम लंदन अमेरिका में साथ साथ कई समय तक घूम चूका है कई चीजो में अबू सालेम और कलाम की भूमिका भी रह चुकि है ।
जानकारी के अनुसार डॉन अबू सालेम की गिरफ्तारी के बाद से सालेम के भाई अब्दुल कलाम उर्फ़ कलाम भाई ने अपनी एक गैंग बनायीं हुई थी जिसे वो दुबई में बैठकर ऑपरेट किया करता था।कई बिल्डरो को धमकाना और विवादित प्रॉपर्टी में दखल अन्दाजी कर पिछले 10 सालो में अब्दुल कलाम अंसारी ने खूब पैसे कमाया। विश्वस्त सूत्रो की माने तो दुबई में रहकर पिछले 3…4..सालो में सालेम के भाई अब्दुल कलाम की हालात काफी खस्ता चल रही थी । मुम्बई पुलिस के डर से कलाम भारत भी नही आ रहा था ।
जानकारी के अनुसार अपने परचित लोगो से दुबई में खर्च के पैसे लेकर कलाम दुबई में ही छिपा हुआ था,रमज़ान महीने के बाद सालेम के भाई कलाम को दिल का दौरा पड़ा तब उसे दुबई के सरकारी शेख रशीद अस्पताल में भर्ती कराया गया था पिछले 1 महीनो से कलाम की हालत चिंताजनक बानी हुई थी रविवार सुबह उसी शेख रशीद अस्पताल में डॉन अबू सालेम के भाई अब्दुल कमाल अंसारी (58)ने दम तोड़ दिया। दुबई सूत्रो से पता चला है कि अब्दुल कलाम की बॉडी भारत में सोमवार को लायी जायेगी उत्तर प्रदेश में अब्दुल कलाम के रिश्तेदारो द्वारा कलाम का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles