लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अखिलेश यादव ने टाइपिस्ट किशन कुमार को किया सम्मानित सीएम अखिलेश यादव ने सम्मानित और एक लाख रुपये की चेक सौंपी और उनसे काफी देर तक बातें भी कीं सीएम अखिलेश ने बुजुर्ग टाइपिौस्ट के साथ बदसुलूकी की घटना को निंंदा करते हुए कहा, पुलिरस को नैतििकता सीखनी चाहिीए
सम्मान समारोह के दौरान सीएम अखिलेश ने कहा कि अच्छे लोगों का सम्मान करके अच्छा लगता है बता दें कि बीते दिनों लखनऊ जीपीओ के बाहर बैठने वाले टाइपिस्ट किशन कुमार के साथ दरोगा प्रदीप कुमार ने बदसुलूकी की थी, किाशन उनसे ऐसा न करने के लिेए हाथ जोड़कर गिरड़गि ड़ाते रहे थे पर उसने उनकी एक न सुनी दरोगा प्रदीप कुमार ने बुर्जुग टाइपिस्ट के टाइपराइटर को लात भी मार दी थी जिससे उनका टाइपराइटर टूट गया था।