spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

बाबा फ़रीद मेले दौरान सरदूल सिंकदर ने रोडवेज़ की लारी के साथ लोगों को लाया झुमनें

फ़रीदकोट(शरणजीत) बाबा शेख फ़रीद जी के 800 साला आगमन पुर्व दौरान बीती रात को अमर आश्रम फरीदकोट में नॉर्थ जॉन कल्चर सैंटर पटियाला के सहयोग के साथ राष्ट्रीय लोग नाच मेला करवाया गया। इस मौके डा. राज बहादुर वाईस चांसलर बाबा फ़रीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायंसिज़ फरीदकोट, दीप मल्होत्रा विधायक हलका फरीदकोट, श्री वी.के.मीना कमिशनर फरीदकोट /फ़िरोज़पुर, मालविन्दर सिंह जगी डिप्टी कमिशनर फरीदकोट, श्रीमती डिम्पी मल्होत्रा, हरजीत सिंह भोलूवाला चेयरमैन ज़िला योजना बोर्ड फरीदकोट विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके सोनाली गिरी ए.डी.सी. फरीदकोट, जसप्रीत सिंह आई.ए.ऐस, विजय सियाल ऐस.डी.ऐम., हरजीत सिंह संधू ऐस.डी.ऐम. कोटकपूरा ने पहुँचे मेहमानों का स्वागत किया।
प्रोगराम की शुरुआत बाल कलाकार लखवीर सिंह ने धार्मिक गीत ‘धन धन बाबा फ़रीद साहब की वाणी’ के साथ की और फिर बाल गायक सुखदीप कौर गोलेवाला ने रत्ती के द्वारा श्रोतो को टिक कर बैठने के लिए मजबूर किया। फिर सदा बहार गायक सरदूल सिंकदर ने बाबा फ़रीद की श्लोक के साथ प्रोगराम का आधार बनाया और फिर माँ, तौर पंजाबणं दी , फूलां दिए कच्चीए वपारने समेत कई चर्चित गीत पेश किये श्रोतो की पुरज़ोर माँग पर सरदूल सिंकदर की तरफ से पेश किया गया गीत ‘रोडवेज़ की लारी’ इस समागम का शिखर हो निपटा। इस मौके नॉर्थ जॉन कल्चर सैंटर पटियाला की तरफ से पंजाब का गतका, भंगड़ा, जिन्दुया , गुजारत का सिंधी धमाल, हरियाणा का फाग नाच, मध्य प्रदेश का बधयी, पेश करते कलाकारों ने बार -बार श्रोते को दाद देने के लिए मजबूर किया। इस मौके मंच संचालन की ज़िम्मेदारी जसबीर सिंह जस्सी ने निभाई। इस मौके पहुँचे मेहमानों, नॉर्थ जॉन कल्चर सैंटर के राज़ेस बख्शी, राजेश बस्सी का संस्कृतिक समिति की तरफ से सम्मान भी किया गया। भारी बारिश के बावजूद, ज़िला प्रशाशन की तरफ से सख़्त मेहनत करके करवाया यह प्रोगराम यादगरी हो निपटा। इस मौके गुरबिन्दर सिंह पिरता डी.ऐस.पी, रोशन लाल गोयल सचिव ज़िला रैड क्रास शाखा, जगजीत सिंह चाहल सहायक डायरेक्टर युवक सेवायो , सुखचैन्न सिंह गिल ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी, दर्शन लाल शर्मा प्रबंध अफ़सर, गुरचरन सिंह भंगड़ा प्रशिक्षक समेत बड़ी संख्या में कला प्रेमी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles