spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

मूर्ति कला प्रदरशनी के दूसरे दिन मैंबर लोग सभा ने की शरिकत

फरीदकोट(शरणजीत ) सूफ़ी संत बाबा शेख फ़रीद जी के आगमन पूर्व के दूसरे दिन आज पंडित चेतन देव सरकारी कालेज आफ ऐजूकेशन में किरपाल सिंह आर्टस सोसायटी फरीदकोट की तरफ से पेंटिंग , मूर्ति कला प्रदरशनी में लोग सभा मैंबर फरीदकोट प्रो. साधू सिंह ने सरिक्त की। इस मौके प्रो. साधू सिंह ने अपने कालेज समय पढ़ाई के तजुर्बे सांझे करते लहा क उनको कला क्षेत्र के साथ काफ़ी लगायो है और इस क्षेत्र में वशेश रुचि रखते हैं। इस मौके उनहोने कलाकारों की तरफ से बनाईं कलाक्रतियें को ध्यान के साथ देखा और भारी प्रशंसा की। उंहोने कहा क चाहे आज के युग में मूर्ति कला लुप्त होने के कगार पर है परन्तु फिरभी आपके जैसे कलाकार इस को जीवत रखने में बहुत जियादा योगदान डाल रहे हैं। इसके इलावा इस मौके आर्टस सोसायटी के बलवंत सिंह , एडवोकेट नवदीप सिंह ज़ीरा, परमिंदर सिंह टोनी, आतमजीत, बलजीत ग्रोवर, शविजीत सिंह , इंद्रजीत सिंह और डा. अमरीक सिंह हाज़िर थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles